बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने पार की ज्वैलरी व नगदी , मुकदमा दर्ज
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बना घर की अलमारी से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रपुरी निवासी लाल जीत पुत्र स्व0 तुलाराम के अनुसार वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है। बीते 01 फरवरी को शाम करीब 6.30 बजे उनके भाई अशोक कुमार प्रियदर्शी ने घर का गेट खुला देख उन्हें फोन पर चोरी की जानकारी दी। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर सूचना दे। आनन फानन में घर पहुँच पुलिस को लिखित शिकायत की। पुलिस ने मौके मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।