नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल,
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी संग दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के परिजनों ने थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक पर उनकी पुत्री को अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की नामजद शिकायत की थी। वही किशोरी के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद अण्डरपास के पास से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना परिचय अरविन्द रावत पुत्र कल्लू रावत मिस्त्री भदरूख बंगला बाजार थाना आशियाना निवासी के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर पकड़े गए आरोपी को थाना थाने में दर्ज दुष्कर्म के मुकदमे में पास्को एक्ट की धारा की बढौतरी कर जेल भेज दिया गया है।