कृष्णा नगर में चोरों का आतंक, बंद मकान सहित इलेक्ट्रॉनिक दूकान का टूटा ताला, कीमती, समान, नकदी चोरी
संवाददाता मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान से लाखों रुपये के कीमती गहने सहित हजारों की नकदी चोरी करने के साथ इलेक्ट्रॉनिक दूकान का ताला तोड़ लाखों के कीमती समान सहित चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने पीडितों की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित संगम विहार कालोनी केसरीखेडा कनौसी निवासी शिल्पा पत्नी नीरज कुमार निवासिनी के अनुसार वह रेलवे कर्मचारी हैं और उनके पति लखनऊ कोर्ट के कर्मचारी हैं। बीते 23 दिसम्बर को
की शाम वह घर में ताला लगा अपने गांव ब्रह्मदासपुर, पोस्ट-निगोहा, जिला लखनऊ गयी थी और वहाँ से बीते 31 दिसम्बर की सुबह अपने कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित मकान में पहुंचकर देखा तो घर के अन्दर कमरे के ताले व आलमारी टूटे और दरवाजे खुले मिली। वही पीडिता के अनुसार चोरों ने
आलमारी में रक्खा दो हार एक छोटी व एक बड़ी सोने की, तीन सोने की अंगूठी और एक मांगटीका
सोने का एक सोने की चेन, एक बिटिया के गले की सोने की चेन व हाय सोने का, एक कमरपेटी चांदी की, एक जोडी पायजेब चांदी सहित 25 हजार रुपये नगद सहित गुल्लक में रखे पैसे चोरी हो गए हैं । जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। वही पीडिता का आरोप है कि उनके मकान के बगल में एक मकान का निर्माण किया जा रहा है। वहाँ मजदूर लोग रहते हैं उन्ही के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। कृष्णा नगर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित मुन्नू खेड़ा थाना पारा निवासी वाला दत्त पुत्र हरी दत्त के मुताबिक उनकी थाना क्षेत्र स्थित केसरी खेड़ा क्रासिंग के पास कूमचल इलेक्ट्रानिक की दुकान है रोजाना कि भाति बीते 2 जनवरी को वह अपनी दुकान शाम 7 बजे बन्द करके गए थे और बुधवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने आए तो दुकान के दोनो सटर टुटे हुऐ थे और दुकान मे सामान व 72990 रूपये गायब मिला । जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय थाने में पुलिस से करी है। पुलिस के अनुसार दोनों पीडितो की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।