दबंग पड़ोसी युवक ने मामूली विवाद पर युवक पर किया जानलेवा हमला |
सीनियर रिपोर्टर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आलमबाग थाना क्षेत्र में पुराने झगडे के विवाद में बीते 31 दिसम्बर की देर रात्रि पड़ोसी दबंगो ने एकजुट हो विपक्षी पर डस्टर से जानलेवा हमला कर दिया जिसपर युवक किसी तरह दबंगो के चंगुल से मुक्त हो आलमबाग थाने पहुंचकर दबंगो के खिलाफ शिकायत की है |
आलमबाग क्षेत्र के श्रम विहार नगर गढ़ी कनौरा में सीमा सिंह पत्नी विजयपाल अपने बेटे राजकुमार के साथ रहती है | घायल बेटे के मुताबिक उसके घर के पीछे ही सुबोध सुजीत और सुनील रहता है जिनसे पूर्व में विवाद हुआ था लेकिन आलमबाग पुलिस ने मामले में समझौता करा दिया था | 31 दिसम्बर की रात्रि करीब 12:15 बजे मौका पाकर उसके पड़ोसी दबंगो ने उसे अकेला देख झगड़े का रूप देने लगे और उसके सर पर डस्टर से हमला कर लहूलुहान कर दिया किसी तरह वह उनके चंगुल से निकल अपनी माँ संग आलमबाग थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की | आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिवशंकर महादेवन के मुताबिक घायल की माँ के शिकायत पर आरोपी दबंगो के खिलफ मारपीट जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जा रहा है |