नववर्ष 2024 की शुरुआत देवी देवताओं के दर्शन पूजन के साथ
संवाददाता राजेश कुमार सोनू पाल सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ। भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने नव वर्ष 2024 के शुभअवसर पर संगठन के पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों के साथ राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर दर्शन करने पहुंचे। सभी ने मेहंदीपुर बालाजी मन्दिर में विराजमान श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार और श्री भैरव कोतवाल तीनों देवों का दर्शन किया। जिसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण जी की जन्मभूमि मथुरा पहुंचकर बाँके बिहारी जी, गोवर्धन पर्वत, नन्द गाँव राधा कृष्ण मन्दिर समेत पूरे मथुरा वृन्दावन के सिद्ध प्रसिद्ध मन्दिरो में पहुँच कर पूजा अर्चना कर देवी देवताओं का आशिर्वाद प्राप्त किया।
नव वर्ष के पावन अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे बी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संतोष राय, शिव सिंह, पत्रकार प्रशान्त तिवारी, रिजवान, लखनऊ मण्डल सचिव विपिन यादव एवं समाजसेवी हरीश मिश्रा सभी ने सनातनी संस्कृति के अनुसार देवी देवताओं का दर्शन पूजनकर वर्ष की शुरुआत की। इस दौरान सभी ने भक्तिभाव के साथ श्री बाला जी महाराज, प्रभु श्री रामचन्द्र जी, हनुमान जी, श्री राधे कृष्ण के भजन गाये और जमकर देवी देवताओं के जयकारे भी लगाए।