अस्पताल के पास खडी बाइक चोरी, मुकदमा दर्ज,
संवाददाता मथुरा प्रसाद अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल के पास खडी बेखौफ चोरों ने बाइक चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर निवासी अनिल कुमार पुत्र चंद्रपाल ने बताया कि वह बीते 23 दिसम्बर को अपनी बाइक संख्या यूपी 32 ई जे 0107 से ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। उस दौरान उन्होंने सुबह करीब 11 बजे अपनी उक्त बाइक आशियाना थाना क्षेत्र स्थित सूर्या हॉस्पिटल के पास खड़ी की थी। जब वापस करीब 02:00 बजे देखा तो गाड़ी मौजूद नहीं थी। जिसकी खोजबीन करने के बाद उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।