लखनऊ

 

ग्राम-बहादुरपुर, तहसील-सदर लखनऊ की खसरा संख्या-95 क्षेत्रफल 1.189 हे0 राजस्व अभिलेखों में आबादी दर्ज भूमि में लगभग 10000 वर्गफीट भूमि रिक्त भूमि है, जो लखनऊ नगर निगम में निहित सम्पत्ति है।

अमन कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

उक्त भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने हेतु अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार के निर्देश के क्रम में श्री संजय यादव जोनल अधिकारी जोन-03 के नेतृत्व में श्री सुरेश श्रीवास्तव कानूनगों नगर निगम, श्री सुशील सिंह लेखपाल, एवं नगर निगम की ई0टी0एफ0 टीम के सहयोग से जे0सी0बी0 द्वारा उक्त नगर निगम भूमि पर किए गये अस्थायी अतिक्रमणों को हटा दिया गया है।

उक्त नगर निगम की 10000 वर्ग फीट भूमि पर अस्थायी अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कराकर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त करा दी गई हैं। उक्त भूमि का बाजारू मूल्य लगभग रू0 2,00,00,000(रू0 दो करोड़ मात्र) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *