*सज्जाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से गांधी जयंती के उपलक्ष में सेमिनार का आयोजन*
राजेश कुमार अमन कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
*इस अवसर पर कल्बे आबिद स्कूल के प्रबंधक और बच्चे हुए सम्मानित*
लखनऊ। गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर सज्जाद एजूकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी की जानिब एक सेमिनार का आयोजन किया गया . इसमें तमाम लोगों ने शिरकत की. आजादी की जंग में गांधीजी हिंदू-मुस्लिम एकता की एक बड़ी तस्वीर खड़ी करना चाहते थे। उनका मानना था कि जहां तक लोगों को अपना-अपना धर्म अनुमति दे वहां तक सभी को एक-दूसरे के हित के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर करने को तैयार रहना चाहिए। सभी धर्म मानवता एवं प्रेम का सन्देश देते हैं। जमाल मिर्जा, अध्यक्ष, सज्जाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कहा कि गांधी जी ने जिस प्रकार से सभी धर्म और जातियों के लोगों को अपने गले लगाकर इन्सानियत की मिसाल पेश कर रहा है, वो प्रशंसा के लायक़ है। इसके साथ ही वह हमेशा से हमेशा से महिलाओं को बराबरी का सम्मान देने के पक्षधर रहे हैं चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो और चाहे नौकरी के क्षेत्र में। आजकल के माहौल को देखते हुए उन्होंने यह भी कहा कि आजकल सोशल मीडिया का गलत उपयोग भी देखा जा रहा है इसलिए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोई भी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो उसको सरकारी एजेंसियों पुलिस इत्यादि से दोबारा जांच कर कर जांच कर ही उसे पर आगे विचार करना चाहिए।
उपस्थित जनसामान्य एवं बच्चो को अन्य लोगोँ ने भी संबोधित किया. अपने संबोधन मे सभी ने गाँधी जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और सभी श्रोताओं को उनके द्वारा स्थापित आदर्श सत्य, अहिंसा और प्रेम पर चलने की प्रेरणा दी. सभी का मानना था कि चूँ कि हम जीवन के मूलभूत आदर्शों से भटक गए हैं इसीलिए आज समाज में आपसी द्वेष, वैमनस्य एवं धार्मिक कट्टरता बढ़ती जा रही है. आज आवश्यकता है कि आपस मे मिलजुल कर प्रेम पूर्वक रहें और अपने प्रयासों से एक विकसित नये भारत का निर्माण करें.इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं ने संबोधित किया जिसमें प्रमुख रूप से सर्व श्री मौलाना मंज़र अली आरफी, पार्षद लईक आगा, तुरज ज़ैदी उत्तरप्रदेश सरकार,मौलाना मौलाना अफसर जाह रिज़वी, तीरज राज मिश्रा एडवोकेट,एडवोकेट अज़हर जमाल,पूर्व पार्षद आसिफ उल्लाह खान,नोहा खान रिज़वान अली दानिश, प्रिंसेस फरहाना मलिकी रॉयल फैमिली,अज़रा मुबीन सोशल वर्कर, मेहदी हसन बब्लू कांग्रेस,हसनैन साहब स्कूल प्रबंधन, जमाल मिर्ज़ा चेयरमैन सज्जाद एजुकेशन, आईरा
अंत में अपने संबोधन में सज्जाद एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जमाल मिर्जा ने सबका धन्यवाद किया