मजदुर संघ के बैनर तले आउटसोर्सिंग संविदा कर्मियों ने विशाल रैली निकाल किया धरना प्रदर्शन |
एडिटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ भारतीय मजदुर संघ बैनर तले बुधवार को लखनऊ के आलमबाग स्थित धरना स्थल इको गार्डेन में प्रदेश भर से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने हजारो की संख्या में एकजुट हो सामान कार्य सामान वेतन की मांग को लेकर विशाल रैली निकला धरना प्रदर्शन किया | धरने का नेतृत्व कर रहे मजदुर संघ के महामंत्री अनिल उपाध्याय ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश के समस्त विभागों में अस्सी फीसदी कर्मचारियों में संविदा एवं आउटसोर्सिंग के रूप में कार्य कर रहे है लेकिन उनको उनके कार्य अनुरूप न वेतन मिल रहा है और न ही सुरक्षा व्यवस्था मिल रहा है जिससे ऐसे कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहे है |हमारे संविधान में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की कोई निति न होने के कारण कर्मचारियों का शोषण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों के लिए निति बनाये जिसमे सम्मानजनक वेतन सामाजिक सुरक्षा सुविधाएँ संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिल सके | इस अलावा मंच से अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये एवं कर्मचारी हीत में पुरानी पेंशन निति को भी बहाल करने की मांग की| मजदुर संघ की इस रैली में संघ के प्रदेश महामंत्री श्रीकांत अवस्थी,प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता कुसुम मिश्र,सुरेश यादव,संजय प्रताप सिंह,विभाग प्रमुख सुशिल श्रीवास्तव,मिथिलेश शुक्ल,मीरा सिंह,मनमोहन दास आदि पदाधिकारी मौजूद रहे |