वीआईपी कालोनी मेंf लगा कूड़े का ढेर आ रही भयंकर बदबू
- राजेश कुमार मथुरा प्रसाद
लखनऊ कृष्णा नगर क्षेत्र के वीआईपी कालोनी गोपाल नगर नियर बक्शी पैलेस के ठीक सामने पानी टंकी की पीछे की रोड पर कूड़े कचरे का बड़ा सा ढेर लगा है। नगर निगम ठेकेदार द्वारा पूरे क्षेत्र का कचरा उठाकर कॉलोनी की मुख्य मार्ग पर किया जाता डंप किया जा रहा है जिससे कॉलोनीवासियों व राहगीरो का राह चलना दूभर हो गया है गंदगी से मच्छरों का प्रकोप व भीषण दुर्गंध से कॉलोनीवासियों मे आक्रोश है। कूड़े के ढेर मे आवारा पशुओं द्वारा चारा तलसने जिससे सड़क पर कूड़ा फैलता रहता है
पार्षद व नगर निगम के अधिकारी मूक दर्शक बने देख कर निकल जाते हैं। जिसके कारण मलेरिया, डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। फिर भी अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायतें की गई। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।लोग परेशान हैं