लखनऊ

जीवन साथी साईट पर वार्ता दौरान बुजुर्ग के पेंशनर खाते से उड़े 66 हजार रूपये |

 

 

लखनऊ आशियाना थाना क्षेत्र में एक पेंशन होल्डर खाता धारक को जीवन साथी साईट पर बात करना महंगा पड़ गया | जालसाजों ने विभिन्न नम्बरो से फोन पर बात करने के दौरान बुजुर्ग के खाते से 66 हजार रूपये यूपीआई द्वारा ट्रांसफर कर लिए जिसके जानकारी बुजुर्ग को मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर हुआ | बुजुर्ग ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाने पर शिकायत की है |

मथुरा प्रसाद सज्जाद टाइम्स लखनऊ

आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर के 250 में रहने वाले

सांवली मोहन शुक्ला पुत्र महाराजदीन शुक्ला अपना पेंशन बचत खाता फीनिक्स मॉल निकट पीएनबी बैंक में चलाते है | बुजुर्ग के मुताबिक बीते 20 जून वह जीवन साथी मैट्रिमोनियल साईट पर बात कर रहे थे | इस दौरान तीन अलग अलग नम्बरो से बात हुआ | इस बीच उनके पेंशन खाते से 66 हजार रूपये यूपीआई द्वारा ट्रांसफर कर लिया गया | जिसकी जानकारी उन्हें अगले दिन मोबाईल फोन पर मैसेज आने पर हुआ | जिसकी शिकायत उन्होंने अपने बैंक शाखा में की | बैंक के कहने पर ही साइबर सेल पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की है | वहीँ पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने पर मोबाईल नम्बरो के आधार पर शिकायत की है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *