लखनऊ। बंथरा के पहाड़पुर निवासी राजू सिंह ने गांव के ही मोनू सिंह, गौरव सिंह, बलवंत सिंह और कोमल सिंह पर रास्ते में रोक कर गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है
मुमताज़ अहमद सज्जाद टाइम्स लखनऊ
। राजू का कहना है कि वह शनिवार रात करीब 8:30 बजे जुनाबगंज चौराहे से अपने घर पहाड़पुर जा रहा था। तभी रास्ते में मोनू सिंह ने उसे बेवजह रोक कर गाली गलौज शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी मोनू के परिवार के गौरव सिंह, बलवंत सिंह और कोमल सिंह वहां आ धमके। आरोप है कि सभी ने मिलकर राजू सिंह को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच राजू का छोटा भाई शुभम बचाने दौड़ा तो आरोपियों ने उसकी भी जमकर वहीं पिटाई कर दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजू का कहना है कि बाद में सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस राजू सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।