लूटी गई मोबाईल फोन संग तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, भेजे गए जेल |

मथुरा प्रसाद लखनऊ

लखनऊ आलमबाग पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे लूट का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस ने तीनो लुटेरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है

आलमबाग कोतवाली कार्यवाहक प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व रात्रि समय चारबाग से बस स्टैंड पहुंचे यात्री से एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दे बाइक से फर्राटा भरते हुए फरार हो गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने पर की थी उक्त प्रकरण में खुलासे के पुलिस टीम को लगाया गया था | पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से लूट का एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में लुटेरों ने अपना परिचय अर्जुन पुत्र मेडईलाल निवासी रेचघाट थाना बाबा बाजार जनपद फ़ैजाबाद हालपता वृंदावन 9सी बगिया के पास थाना पीजीआई , सुमंत यादव पुत्र रमेश यादव निवासी थाना भाटापर्रानी जनपद देवरिया हालपता सी11 ए नहरिया अर्जुन का मकान नियर हनुमान मंदिर थाना पीजीआई व तीसरे ने अपना परिचय सूरज यादव पुत्र अवध राम यादव ग्राम जड़ई पुरवा थाना देवा जनपद बाराबंकी हालपता 9सी वृन्दावन थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में दिया है | गिरफ्त में आये लुटेरों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |

Previous article
एनआई एक्ट का वारण्टी गिरफ्तार , भेजा गया जेल, लखनऊ कृष्णा नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक एनआई एक्ट के वारण्टी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मकान संख्या 109 इन्द्रलोक हाइड्रिल कालोनी में रहने वाले सुखविन्दर सिंह पुत्र स्व चरन सिंह को कोर्ट के आदेश पर गुरूवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार किया गया है‌।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए वारण्टी पर एनआई एक्ट की धारा में थाना अमीनाबाद में मुकदमा दर्ज है और उसके खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्लू वारण्ट जारी किया गया था। आरोपित को दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles