लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में बेखौफ लकड़ कट्टों ने आधा दर्जन से अधिक हरे आम के पेड़ों पर आरा चलाकर किया धराशाई

 

बिना परमिशन के आधा दर्जन से अधिक हरे आम के पेड़ों पर चला लापारवाही का आरा

 

बंथरा पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत के चलते चला हरे पेड़ों पर आरा , जिम्मेदार बेखबर

 

बंथरा के हरौनी हड्डी मिल से रसूलपुर जाने वाले कच्चे मार्ग एवं रसुलपुर गांव के समीप आम के हरे पेड़ों पर चला आरा

 

हरे आम के पेड़ों की कटान की जानकारी लेने के लिए वन विभाग के वन रेन्जर को फोन पर संपर्क करने की की गई कोशिश , नहीं मिला फोन

 

सरोजनीनगर वन रेंजर का नहीं लगता फोन , हरे पेड़ों पर चल रहा आरा

 

बंथरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव का मामला

Previous article
*अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की मीटिंग संपन्न, अम्मार आबिदी (भोलू) अध्यक्ष, मजहर ज़ैदी उपाध्यक्ष, जाफर अली (शुजा) प्रोपगंडा सेक्रेटरी चुने गए।* सज्जाद टाइम्स न्यूज़ से राजेश कुमार लखनऊ लखनऊ- मुहर्रम के महीने में अजादारी के लिए विश्व प्रसिद्ध लखनऊ की अंजुमने हाय मातमी की सरगर्मियां शुरू हो गयी, इसी क्रम में फर्राश खाना मशक गंज लखनऊ में मशहूर ओ मारूफ अंजुमन मुहिब्बाने हुसैन की एक मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में सर्वसम्मति से जनाब अम्मार आबिदी (भोलू) साहब को अंजुमन का सद्र , जनाब मजहर ज़ैदी साहब को अंजुमन का नायब सद्र और जनाब जाफर अली (शुजा) साहब को अंजुमन का प्रोपगंडा सेक्टरी बनाया गया , कामिल जाफरी , शान अब्बास , यसा अब्बास, रियाज अब्बास को नायब ए दस्ता और सय्यद अली रज़ा (फैज़) साहब को अंजुमन के मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। मीटिंग में अंजुमन के सेक्ट्री अदनान हसन(शराफत), ज्वाइंट सेक्ट्री मोहम्मद इमरान(फैज़ी) , साहिबे बयाज़ रज़ा अब्बास नौहांखां सुबी राहत अलमदार शौजफ आबिदी, पूर्व सेक्ट्री जहीर हसन जाफरी, मुख्तार हुसैन रिजवी, सहित सभी अंजुमन के सरपरस्त, जिम्मेदार, बाजू, तथा अंजुमन के सभी सदस्यो ने भाग लिया ।
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles