लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में आउटर रिंग रोड में प्रयुक्त मिट्टी खनन / भराई के कार्यों के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक में श्री मुकेश शर्मा, मा० सदस्य विधान परिषद्, श्री दिवाकर त्रिपाठी, प्रतिनिधि मा० सांसद, डॉ० राघवेन्द्र शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी, मा० रक्षामंत्री, भारत सरकार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (भू०अ०-2 ) उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर, परियोजना निदेशक एन०एच०ए०आई०. मुख्य अभियन्ता यू०पी०पी०टी०सी०एल०, खान अधिकारी लखनऊ, अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था पी०एन०सी० इन्फ्राटेक लि०, डी०आर०ए० व गावर कन्स्ट्रक्शन के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-
1) पी०एन०सी० इन्फ्राटेक लि0 द्वारा पैच 0 से 32 किमी0 सुल्तानपुर रोड से बेहटा के बीच कुल मिट्टी की आवश्यकता 56 लाख घनमीटर बताया गया, जिसमें इनके द्वारा 51.49 लाख घनमीटर सा० मिट्टी खनन की अनुमति ली गयी, तथा अब तक मौके पर 45.15 लाख मिट्टी डाली जा चूंकि है। अब तक इनके द्वारा किये गये कार्य की प्रगति 91.94 प्रतिशत है। पी0एन0सी0 इन्फ्राटेक के प्रतिनिधि के द्वारा अवगत कराया गया कि अवशेष मिट्टी के मात्रा के स्थान पर फ्लाईएस का प्रयोग किया जायेगा ।
2) गावर कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा अवगत कराया गया है कि पैच 32 से 64.09 किमी0 बेहटा रोड से सीतापुर रोड तक पूर्व में सदभाव कम्पनी द्वारा कार्य किया जा रहा था, जिसके स्थान पर गावर कन्स्ट्रक्शन कम्पनी कार्य कर रही है। गावर कन्स्ट्रक्शन को कुल 08.50लाख घनमीटर मिट्टी की आवश्यकता है। जिसमें इनके द्वारा 01.08लाख घनमीटर मिट्टी के खनन की अनुमति प्राप्त कर लिया गया है। इस प्रकार उक्त पैच में कुल मिट्टी की आवश्यकता 48.77 लाख घनमीटर के सापेक्ष इनके द्वारा कुल 41.59 लाख घनमीटर की अनुमति प्राप्त की गयी है। अबतक इनके द्वारा किये गये कार्य की प्रगति 85.27 प्रतिशत है। प्रगति प्रतिशत कमी होने का मुख्य कारण पूर्व में सद्भाव कम्पनी द्वारा मिट्टी की आपुर्ति नियमित रूप से न किया जाना बताया गया।
3) डी०आर०ए० कम्पनी के तरफ से कोई प्रतिनिधि उक्त बैठक में उपस्थित नही हुआ । इनके द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार पैच 64.9 से 78 किमी0 सितापुर रोड से अयोध्या रोड तक जनपद लखनऊ में मिट्टी की आवश्यक मात्रा 09.09 लाख घनमीटर के सापेक्ष 09.09 लाख घनमीटर की मिट्टी के खनन की अनुमति प्राप्त कर ली गयी है, तथा अब तक मौके पर 8.82 लाख घनमीटर मिट्टी डाली जा चूंकि है ।
*समीक्षा बैठक दौरान दिये गये विशेष निर्देश:-*
जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को आउटर रिंग रोड के निर्माण में कार्य घीमा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लगाते कार्य जल्द से जल्द समाप्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि आउटर रिंग रोड निर्माण में कार्यरत कार्यदायी संस्थाओं यथा पी०एन०सी०, सद्भाव/गावर कन्स्ट्रक्शन तथा डी०आर०ए० द्वारा मिट्टी खनन की प्राप्त अनुमति के मात्रा के सापेक्ष शत्प्रतिशत मौके पर मिट्टी डाला जाना सुनिश्चित किया जाये एवं इसमें विचलन की स्थिति में स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये। पॉवर कार्पोरेशन के मुख्य अभियन्ता तथा एन०एच०ए0आई0 के परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि विद्युत पोल के शिफ्टिंग की कार्यवाही यथाशिघ्र कर ली जाये एवं जहां पर वन विभाग की अनापत्ति की आवश्यकता हो तो एक सप्ताह में प्राप्त कर लिया जाये एवं कार्य में तेजी लाया जाये। तथा एन०एच०ए०आई० के परियोजना निदेशक को यह भी निर्देशित किया गया की निर्माण में कार्यरत पी०एन०सी०, सद्भाव/गावर कन्स्ट्रक्शन तथा डी०आर०ए० द्वारा जो मिट्टी खनन में सरकारी तालाब के गाटों में खनन की अनुमति प्राप्त की गयी है उसके अनुरूप ही इनके बिलों का भुगतान किया जाये साथ ही परियोजना निदेशक एन०एच०ए०आई० को यह भी निर्देश दिया गय कि आउटर रिंग रोड में कार्यरत एजेन्सी के कार्यों का नियमित मॉनिटियरिंग किया जाये तथा उसकी सूचना इस कार्यालय में उपलब्ध करायी जाये।