बीबी फातिमा ज़हरा की ज़िंदगी पर हर औरत को अमल करना चाहिए: मौलाना सय्यद शमीमुल हसन

उर्दू खबरे

सज्जाद टाइम्स न्यूज़

लखनऊ: गोलागंज स्थित संस्था तंजीमुल मकातिब में मजालिस का सिलसिला शुरू हो गया है जिस की आज पहली मजलिस को संस्था तनजीमुल मकातिब के अध्यक्ष मौलाना सय्यद शमीमुल हसन ने संबोधित किया।
मजलिस की शुरुआत तिलावते क़ुरान करीम से मौलवी अली रज़ा ने किया।
मौलवी आलिम हुसैन, मौलवी अमन अब्बास और मौलवी ज़फ़र अली ने अशहार पढ़े।
संस्था तंजीमुल मकातिब के अध्यक्ष मौलाना शमीमुल हसन ने कहा कि बीबी फातिमा की सीरत हमारी बहनों के लिए नमूने अमल है उनकी ज़िंदगी पर सब औरतों को अमल करना चाहिए ताकि एक अच्छी ज़िंदगी गुज़ार सकें।
मौलाना ने कहा कि बीबी फातिमा ज़हरा हज़रत मोहम्मद साहब की एक लौती बेटी थीं जिनको हज़रत मोहम्मद साहब ने अपना टुकड़ा कहा था लेकिन ज़ालिमों ने बहुत ज़ुल्म किया जिस कारण उनकी शहादत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *