गोरखपुर : मुस्लिम समाज के लोगों ने किया भाजपा प्रत्याशी डॉ मंगलेश का स्वागत

उर्दू खबरे उत्तर प्रदेश गोरखपुर राजनीति

गोरखपुर : नगर निकाय चुनाव में इस बार एक अलग ही नजारा देखने को मिला वार्ड नंबर 76 घण्टाघर में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा के महापौर के प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव का फूल माला पहनाकर जबरदस्त स्वागत किया । स्वागत करने वाले में वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन,एजाज रिजवी तौकीर आलम, मिर्जा दिलशाद बेग, गोरखपुर मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष शहाब ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। जबकि कार्यक्रम का आयोजन नेहाल अहमद के नेतृत्व में हुआ। दलीय सीमाओं को त्यागते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि डॉ मंगलेश श्रीवास्तव एक अच्छे इंसान के साथ ही एक अच्छे चिकित्सक भी हैं। जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की बिना भेदभाव के मदद की है। आज मुस्लिम समाज के फैजान अहमद मारूफ खान मोहम्मद अल्तमस एजाज लहसुन वाले और हकीमुल्लाह समेत तमाम लोगों ने एक सुर में कहा कि डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव शहर के एक अच्छे चिकित्सक के रूप में हमेशा लोगों की सेवा करते चले आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें महापौर का उम्मीदवार बनाया है उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आज ऑस्करगंज में उनका जोरदार स्वागत किया गया है। स्वागत इस बात का भी है कि बिना भेदभाव के बिना जात पात के डॉक्टर साहब ने लोगों की सेवा की। गोरखपुर की जनता उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देती है और मुस्लिम समाज भी उनके इस चुनाव में बढ़चढ़ का हिस्सा ले रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *