गोरखपुर : विश्व शांति मिशन के मंडल समन्वयक अत्ताउल्लाह शाही द्वारा रमजान के अवसर पर ईद मनाने के लिए गरीबों में इलाहीबाग, गोरखपुर स्थित आगा मसजिद के पास ईद के अवसर पर खुशियां मनाने के लिए और उल्लास पूर्वक त्यौहार मनाने के लिए खाद्यान्न, सैवैंया मेवे आदि का किट बनाकर बांटा गया। इस अवसर पर अत्ताउल्लाह शाही ने कहा कि उन गरीबों को जिनके पास इस महंगाई के दौर में पैसे नहीं है हम लोग अपने स्तर से उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाने के लिए जो हो सका है कर रहे हैं। विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष और भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अमीरों का तो रोज ही त्यौहार होता है लेकिन गरीबों के लिए यही उत्सव और त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं इसके लिए अत्ताउल्लाह शाही द्वारा बहुत ही नेक काम किया गया है यह लगातार ही यह कार्य करते रहते हैं विश्व शांति मिशन के कार्यकर्ता ऐसे सामाजिक काम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ लोगों में मेवे,खजूर,सेवईं, चीनी, फल, चावल और आटा व आलू,प्याज का किट बनाकर बांटा गया। इस अवसर पर तनवीर अहमद, नगीना लाल प्रजापति, नसीम शाही, मकबूल अहमद, आरती प्रजापति, सुमन श्रीवास्तव आदि तमाम लोग उपस्थित थे।
