केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित लोन संबंधित योजनाओं की दी गयी जानकारियां।

 

संवाददाता राजेश कुमार अनिल सिंह सज्जाद टाइम्स लखनऊ

*महानिदेशक जिला उद्योग केंद्र व अग्रणी जिला प्रबंधक ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार हेतु किया प्रेरित।*

 

कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित जन शिक्षण संस्थान (सा०नि०) लखनऊ द्वारा दिनांक 18 नवंबर 2024 को साक्षरता निकेतन परिसर में संस्थान के अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी जी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण केंद्र वन स्टॉप सेंटर निकट लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ परिसर में केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित लोन संबंधित योजनाओं की जानकारियां दी गयी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री मनोज चौरसिया ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा )योजना सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियाँ दी । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मनीष पाठक ने बताया कि बैंक किस तरीके से सहायक बन सकता है और बैंक द्वारा किस प्रकार लोन प्राप्त किया जा सकता है ।

कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री राजेश कुमार ने बैंक द्वारा संचालित बीमा योजनाओं के बारे में बताया व धोखाधड़ी से बचने के उपाय भी सुझाये।

वहीं वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासिका श्रीमती अर्चना सिंह ने महिला सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों एवम टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी। संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप कुमार सिंह ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संस्थान का प्रयास है कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र में कराये जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को लाभ मिल सके, साथ कि जरूरत को देखते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही ई- मार्केटिंग विषय पर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में मंच का संचालन

संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने किया । कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, अकाउंटेंट कम मैनेजर आई0पी0गुप्ता0, सौरभ भारद्वाज सहित संस्थान के सभी प्रशिक्षक/प्रशिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Previous article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles