उत्तर प्रदेश

स्योहारा में भी धूमधाम से मनाया गया आईरा का स्थापना दिवस

संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

स्योहारा।आईरा के 11 वे स्थापना दिवस को आज यहां मिल चौराहे पर स्थित कार्यालय पर बड़ी धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर आए प्रदेश सचिव अमीन अहमद ने कहा कि आईरा एक संगठन ही नही बल्कि पत्रकारों का वो विशाल परिवार है जिसके अंतर्गत सच्ची कलम को इंसाफ,सुरक्षा और लिखने की आजादी मिलती है.इसलिए तन मन और धन से आईरा को मजबूत करने का अहवान भी अमीन अहमद ने किया.

वहीं नगर अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी ने भी अपने विचार रखते हुए आईरा को मजबूत और विशाल करने की अपील करते हुए पूरी ईमानदारी से पत्रकारिता की अपील की।

इस मौके पर डा,संजीव वर्मा,शानू सिद्दीकी,डा सौरभ वर्मा,कामिल हसन टिंकू,डा विकास वर्मा,तफसील अहमद,संजय शर्मा,गुलजार अहमद,आसिफ अहमद आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *