उत्तर प्रदेश

अंबेडकर पार्क निर्माण में ग्राम प्रधान कर रहा घटिया सामग्री से निर्माण मौरंग की जगह लगा रहा बालू बिना न्यू के खड़ी की दीवाल

ग्राम वासियों ने दिए कई शिकायत पत्र नहीं हुई कार्रवाई

संवाददाता सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

बांगरमऊ उन्नाव गंज मुरादाबाद के ग्राम पंचायत लहरापुर मे हो रहे अम्बेडकर पार्क मे धांधली ग्राम प्रधान की मनमानी के आगे जनता व अधिकारी बेकार साबित हो रहे गाँव निवासी रामभरोसे गौतम, व विमलेश, सहित गाँव के कई लोगो ने सुनाई ग्राम प्रधान गुमानी की मनमानी तरीके से मानक विहीन कार्य करने की हकीकत से उठाया पर्दा अम्बेडकर पार्क निर्माण मे किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग से हो रहा मानक विहीन निर्माण मौरंग की जगह बालू से कराया जा रहा निर्माण नहीं डाली गई न्यूव ऊपर से ही बिना गिट्टी मसाला डालकर एक ईंट पर ही खड़ी की गई दीवाल, लाखों रुपए से निर्मित होने वाले अंबेडकर पार्क में ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा घोटाला, वहीं दूसरी और ग्राम प्रधान ने गांव में नहीं कराई कई सालों से सफाई गांव में लगा गंदगी का अम्बर फैल रही बीमारियां गांव में कई कार्यो को दिखाकर निकल रहा ग्राम प्रधान पैसा कई बार ग्राम वासियों ने दी शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई किसी अधिकारी की भी मिली भगत से नहीं कराया जा रहा कार्य आखिर इस घटिया कार्य को देखने वाला कोई नहीं ग्राम प्रधान अपनी मनमानी तरीके से करता है गांव में काम ग्राम वासियों ने लगाए कई आरोप ग्राम वासियों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गुमानी, अपने मनमानी तरीके से गांव में विकास कार्यकर्ता है जिसमें घटिया सामग्री का भी पूरा उपयोग करता है मानक विहीन तरीके से निर्माण में करता है घोटाला पर उच्च अधिकारी भी नहीं करते जांच कई बार हो चुकी है शिकायत, ग्राम वासियों ने एसडीएम व जिला अधिकारी, मुख्यमंत्री तक को की है शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई ग्राम प्रधान का कहना है कि पैसे के दम पर कुछ नहीं होगा सभी को नीचे से ऊपर तक पैसा भेजता हूं तुम जैसे लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे अब देखना यह है कि इस ग्राम प्रधान पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई की जाती है या यूं ही लीपा पोती कर छोड़ दिया जा


एगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *