पत्रकार राजेश कुमार की खास रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ, राजधानी के आशियाना में पिकेडली होटल-पावर हाउस चौराहा रोड में खुला स्कूबी ट्वायज शो रूम शोरुम का शुभारंभ किया गया है! इस कार्यक्रम में ऑनर अभिषेक सोनी, अनुज सोनी ने बताया कि आशियाना में बच्चों के खिलौने का एकमात्र शोरुम का शुभारंभ हवन /पूजन पूजा के द्वारा शुभारंभ किया गया ! इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि श्री ब्रजेश वर्मा जी ने शुभारम्भ कार्यक्रम में सभी को शुभकामनाएं दी! इस कार्यक्रम में राघवेन्द्र यादव, श्रुति यादव, कान्ता सोनी, प्रियंका गुलाटी, मोहन लाल गुनेजा, मिथिलेश यादव, पुलकित खन्ना, उषा खन्ना, नैना सेनी, प्रमोद कुमार शर्मा, सुमन शर्मा, रितिक आनंद, आदि लोग शामिल रहे!