*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब आज अचानक पहुँची अवध चौराहा, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ
*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब आज अचानक पहुँची अवध चौराहा, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लेसा अन्य विभागों द्वारा चौराहे पर किये गये सुदृढ़ीकरण कार्य और चौराहे के मार्गो का चौड़ीकरण के किये गये कार्यों का ले रही है जायजा*
*निरीक्षण के दौरान बिजली बॉक्स रोड के किनारे लगे मिलने पर उसको भी तत्काल रोड के किनारे से हटाने के निर्देश लेसा विभाग के अधिकारियों को दिया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि शेष बचे कार्य संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर खड़े होकर पूर्ण कराये*
विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लेसा अन्य विभागों द्वारा चौराहे पर किये गये सुदृढ़ीकरण कार्य और चौराहे के मार्गो का चौड़ीकरण के किये गये कार्यों का ले रही है जायजा*
*निरीक्षण के दौरान बिजली बॉक्स रोड के किनारे लगे मिलने पर उसको भी तत्काल रोड के किनारे से हटाने के निर्देश लेसा विभाग के अधिकारियों को दिया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि शेष बचे कार्य संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर खड़े होकर पूर्ण कराये*
*निरीक्षण के दौरान बिजली बॉक्स रोड के किनारे लगे मिलने पर उसको भी तत्काल रोड के किनारे से हटाने के निर्देश लेसा विभाग के अधिकारियों को दिया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि शेष बचे कार्य संबंधित अधिकारी स्वयं मौके पर खड़े होकर पूर्ण कराये*