उन्नाव के मोहनी खेड़ा पोस्ट देवमाई मे रास्ते का विवाद भूतपूर्व रहे प्रधान राधेलाल की दबँगाई आई सामने नहीं बनाने दे रहे है गाँव का रास्ता लेखपाल भी शामिल गाँव वालो को दे रहे है धमकी
संवाददाता सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
उन्नाव के मोहनी खेड़ा गाँव के रास्ते को बनाने को लेकर पुरे गांव वालो मे आक्रोश वही मोहनी खेड़ा गाँव को जाने वाले रास्ते को लेकर पूर्व प्रधान राधे लाल गाँव वालो से कर रहे है दबँगाई नहीं बनाने दे रहे है रास्ता कर रहे है परेशान के खेत के बगल से जाने वाले रास्ते को लेकर लेखपाल अस्वनी कुमार ने नपाई की तो जो खेत राधे लाल का पट्टा 3 बीघा का मोके पर साढ़े तीन बीघा जोत रखा है फिर भी रास्ते को बनने नहीं दे रहे है जो भी बनाने आता है उसे राइफल लेकर भगा देते है गाँव वालो ने इस रास्ते को बनाने के लिए कई जगह प्रार्थना पत्र दिया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई इस बार नये प्रधान ने कोशिश की लेकिन उनकी भी नहीं चलने दिया पूर्व प्रधान ने वहा की समस्या जस की तस बनी हुई है वहा एक ही रास्ता होने के कारण बारिश मे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते है और किसी गाँव वाले अगरअस्पताल जाना हुवा या और कोई भी परेशानी आई तो वो गाँव के बाहर नहीं जा सकता क्यों की रास्ते मे इतना पानी चहला हो जाता है वहा से निकलना मुश्किल हो जाता है आप को बताते चले की इस गाँव की हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अधित्य नाथ योगी जी को बहुत ही जल्दी संज्ञान मे लेना चाइये क्या यही है हमारे मुख्यमंत्री जी का गड्डा मुक्त अभियान और स्वच्छ भारत अभियान
( मोहनी खेड़ा निवासी उन्नाव )