*नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ऊर्जा बचत और संरक्षण आज की बड़ी आवश्यकता: नगरायुक्त*

उत्तर प्रदेश

 

मो. कलीम अंसारी

सहारनपुर सज्जाद टाइम्स न्यूज़

*ऊर्जा प्रबंधन पर बीईई और यूपीनेडा की एक दिवसीय कार्यशाला*

सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज का कहना है कि ऊर्जा बचत और संरक्षण आज की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन कर हम ऊर्जा बचत को बढ़ा सकते हैं और राष्ट्र विकास में भागीदार हो सकते हैं। इसके लिए जल निगम, जलकल, विद्युत आदि विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं को ऊर्जा दक्ष बनना होगा।
नगरायुक्त यहां जनमंच सभागार में विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) और यूपीनेडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने ऊर्जा बचत के क्षेत्र में बीईई और यूपीनेडा की पहल की सराहना करते हुए निगम के जलकल और विद्युत विभाग को शत प्रतिशत ऊर्जा कुशल होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि निगम के विद्युत विभाग, जलकल विभाग व जलनिगम के अधिकारी और अभियंता ऊर्जा बचाने के प्रति सजग और जागरुक हो जाएं तो ऊर्जा बचत व ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में यह एक बड़ा काम होगा। इससे जहां विद्युत बिलों में कमी आयेगी वहीं ऊर्जा बचत के साथ राष्ट्रीय बचत भी होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ऊर्जा विशेषज्ञ अंकुर भारद्वाज व एनर्जी ऑडिटर आशीष कुमार ने कार्यशाला में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को बिजली, जल, मोटर व पंप, सोलर आदि के संचालन में ऊर्जा की बचत और ऊर्जा प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल, सौर नीति, यूपीनेडा की वेबसाइट और ऊर्जा प्रबंधन की जानकारी देने वाले ऐप आदि की भी विस्तार से जानकारी दी। निगम के अधिशासी अभियंता जलकल सुशील सिंघल, पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव शंकर तायल, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिल्स आशीष पंवार के अलावा जल संस्थान, जल निगम, जलकल व विद्युत विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी आर बी वर्मा ने नगरायुक्त सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *