दिल्ली : राजा भैया ने की भाई की तरफदारी तो नाराज हुईं पत्नी, तलाक तक पहुंची नौबत, सुनवाई कल

दिल्ली : यूपी के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से जनसत्ता पार्टी के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी का पारिवारिक और वैवाहिक विवाद अब अदलात की दहलीज़ तक पहुंच गया है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और भानवी सिंह के बीच तलाक के मामले में दिल्ली में साकेत कोर्ट में सोमवार को अहम सुनवाई है।
देवर और भाभी के बीच था विवाद
पत्नी भानवी सिंह और भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी के बीच की कानूनी कलह की आंच अब राजा भैया के वैवाहिक जीवन पर पड़ती दिख रही है. यानी पहले विवाद देवर-भाभी यानी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और छोटे भाई अक्षय प्रताप सिंह के बीच था. राजा भैया ने भाई का पक्ष लिया तो पत्नी इस कदर नाराज हुई कि बात तलाक तक आ पहुंची है।
दिल्ली की साकेत कोर्ट राजा भैया और उनकी पत्नी के विवाह विच्छेद यानी तलाक के मुकदमे पर सोमवार को सुनवाई करेगा। दक्षिण दिल्ली की जिला अदालत साकेत कोर्ट में पिछले महीने राजा भैया की पत्नी भानवी ने जोरबाग थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था. उस एफआईआर में उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे।
राजा भैया ने दाखिल की तलाक की अर्जी
भानवी सिंह ने एफआईआर में धारा 420, 467, 468, 471,109 और 120बी के तहत एमएलसी अक्षय प्रताप के खिलाफ मुकदमा किया था। इस पर राजा भैया ने अक्षय प्रताप का समर्थन करते हुए खुद को भाई के साथ खड़ा बताया था। मामला 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था। इस बीच राजा भैया ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी।
आखिरकार ये मामला साकेत कोर्ट में आया और अब कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। खास बात ये है कि दोनों की शादी 1995 में हुई थी,इस मामले में राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया है। राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था।
कौन हैं भानवी सिंह ?
भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. भानवी सिंह का जन्म 10 जुलाई 1974 में बस्ती राजघराने में हुआ था। भानवी बस्ती राजा के छोटे पुत्र कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं। कुंवर रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिसमें भानवी उनकी तीसरे नंबर की बेटी हैं। भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थीं। भानवी सिंह ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की।
उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए भानवी सिंह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं। भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी। शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा पुत्रियों को जन्म दिया, लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मृत्यु हो गई।
इसके बाद 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया,2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटे को जन्म दिया। राजा भैया और भानवी सिंह के दो बेटे हैं, जिनका नाम शिवराज और बृजराज है और दो बेटियां हैं, जिनका नाम राघवी और बृजेश्वरी है। पिछले कुछ सालों से भानवी और राजा भैया अलग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles