सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी मण्डी के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 03 अभियुक्तो 1आजाद पुत्र कालू निवासी टावर वाली गली चाँद कालोनी थाना मण्डी सहारनपुर को 200 ग्राम चरस, 2. वसी पुत्र इसरार नि० मौहल्ला मछियारान थाना कुतुबशेर सहारनपुर को 230 ग्राम चरस तथा 3. कादिर पुत्र अब्दुल सलाम निवासी हबीबगढ थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर को 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।