*थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और*
*तीन शराब माफिया अवैध शराब के साथ चढ़े थाना कुतुबशेर पुलिस के हत्थे*
*कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम ने मात्र 2 घंटे मे किया,चोरी का जबरदस्त खुलासा,चोरी की नकदी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार*
*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े एक्शन के चलते नशा तस्करो एवम चोरो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा, विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीमों ने जहा तीन शराब माफियाओं पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए 33 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया,तो वहीं नगर कोतवाल नीरज सिंह की पुलिस टीम ने एक चोरी का खुलासा मात्र दो घंटे में खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को नकदी के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जहांगीर ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चैकिंग के दौरान मौहल्ला रामघाट स्थित एक खंडहर नुमा मकान के पास से दो शराब माफियाओं आकाश पुत्र बबलू एवम काला पुत्र देशराज दोनों ही निवासी मौहल्ला बागवाला मानकमऊ को 21 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।और यही नहीं इंस्पेक्टर सतीश कुमार के ही कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजब सिंह ने भी अपने सहयोगी दल के साथ एक चैकिंग के दौरान सब्दलपुर रोड अमन वाटिका कालोनी के मेन रास्ते के पास से एक शराब माफिया प्रदीप पुत्र राममेहर शर्मा निवासी नन्दपुरी कालोनी को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकड़ा।और यही नहीं एक अन्य मामले में कोतवाली नगर के उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रोबिन राठी ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर आसिफ पुत्र असलम निवासी मौहल्ला मौअज्जम कालोनी को गढ़ी मलूक की पुलिया के पास से चोरी के 16,800 रूपए नकद के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि गीताजंली विहार कालोनी निवासी हारूण मेहराज ने किसी अज्ञात चोर पर उसके घर से 25,000 रूपए नकद एवम आभूषण चुराने का कोतवाली नगर में मुकद्दमा पंजीकृत कराया था,जिसका खुलासा रोबिन राठी ने चोर को मात्र दो घंटे में पकड़कर कर दिया।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।