*जागरूकता से बचाव संभव है … मनोज वर्मा* 

उत्तर प्रदेश

 

भयंकर गर्मी में आग की घटनाओं में आग से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक रहने की आवश्यकता है। ये बात सिविल डिफेंस लखनऊ के अधिकारी मनोज वर्मा ने मड़ियांव में बालमंच सेंटर पर उपस्थित किशोरियों से कही।
रेड ब्रिगेड लखनऊ के द्वारा मड़ियांव में रामलीला मैदान के पास लड़कियों के लिए बालमंच सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसमे बड़ी संख्या में आसपास की किशोरियां प्रतिभाग कर रही हैं। जिसका मकसद है सामाजिक सुरक्षा हेतु जागरूक होना। जिसमे उपस्थित किशोरियों को सिविल डिफेंस लखनऊ के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने सिविल डिफेंस के कार्यो से परिचित कराते हुए कहा कि वर्तमान में भयंकर गर्मी के कारण हर दिन दिन का तापमान बहुत बढ़ जा रहा है। जिसके कारण कभी भी हमको दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि हम जागरूक रहे तो जानमाल के नुकसान से बच सकते है। किचन में काम करने वाली महिलाओ को हमेशा जागरूक रहना चाहिए। यदि गैस सिलेंडर में लीकेज हो रहा है तो खिड़की दरवाजे तुरन्त खोल दे। किचन में अनिवार्य रूप से पानी और बालू रखे। सिलेंडर की ट्यूब में यदि क्रैक आ गए हो तो अविलम्ब ट्यूब बदल दे।
मनोज वर्मा ने आगे कहा कि घर के बिजली के तारो को समय समय पर चेक करते रहे, वायरिंग में सही एमसीबी का प्रयोग करे। खराब उपकरणों का प्रयोग न करे तथा शार्ट सर्किट होने पर मुख्य लाइन को बंदकर ही आग बुझाने का प्रयास करे। किशोरियों को आग, आग के प्रकार और आग बुझाने की विधियों से भी परिचय कराया।
सिविल डिफेंस की वार्डन ज्योति खरे ने भी उपस्थित किशोरियों को ये कहा कि आप लोगो को आज यहां पर जो कुछ बताया गया है, उससे आप लोग अपने घर जाकर अपने पड़ोस के अन्य लोगो को भी जागरूक करे, ताकि वो भी भविष्य में आग लग जाने पर अपना और अपने परिवार की सुरक्षा कर सके। गौरतलब है कि इन दिनों अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अग्नि से सुरक्षा एवम बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लखनऊ में उपनियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप की देखरेख में अभियान चल रहा है।
इस अवसर पर रेड ब्रिगेड की संचालिका ऊषा विश्वकर्मा, पूजा विश्वकर्मा, नीलम निषाद, अन्नू यादव, लक्ष्मी विश्वकर्मा, दीपक, अनामिका, समीर आदि समान्नित लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *