गोरखपुर : साजिद अली ” अख़गर ” की 125वी जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश उर्दू खबरे गोरखपुर
गोरखपुर : नगर के प्रमुख समाजसेवी, साहित्य प्रेमी एवं आनरेरी मजिस्ट्रेट साजिद अली ” अख़गर ” की 125वी जयंती के अवसर पर, साजिद अली मेमोरियल कमेटी, गोरखपुर के तत्ववधान में दिनांक 18 जून 2023 को नगर के मोहल्ला घासी कटरा स्थित, हामिद अली हाल में उर्दू नज़म पर आधारित एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ मोहम्मद अनवर ज़िया द्वारा कुरान के पाठ से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद इफ्राहीम ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.मोहम्मद अशरफ़ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर साजिद अली मेमोरियल कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस ने बताया कि मरहूम साजिद अली साहित्य प्रेमी होने के साथ साथ उर्दू जुबान ओ अदब से बहुत मुहब्बत करते थे। उन्होंने समाज सेवा के साथ साथ साहित्य को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाई है। आज उनकी 125वी जयंती के अवसर पर, उर्दू नज़म के हवाले से हम सब उनको श्रद्धां सुमन अर्पित कर रहे हैं।
उर्दू नज़म पर आधारित इस काव्य गोष्ठी में शायर जालिब नोमानी, असिम गोंडवी, ज़मीर अहमद प्याम, मोहम्मद अनवर ज़िया, शमीम शहज़ाद, नदीमुल्लाह अब्बासी नदीम, मसरुरूल हसन बहार, महमूदुल हक़ महमूद, सिद्धिक मजाज़ गोरखपुरी,मौलाना नासीरुद्दीन क़ासमी, कौसर गोरखपुरी, अब्दुल हक़ इमाम, वसीम मज़हर, शाकिर अली शाकिर,अब्दुल्लाह जामी और फरहत गोरखपुरी ने महफिल में अपनी अपनी नज़्म पेश किया । कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद फर्रुख जमाल ने किया । कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. ताहिर अली सब्ज़पोश, डॉ.मुहम्मद लारैब,अब्दुस्सलाम एडवोकेट,अर्मानुल्लाह एडवोकेट,अनवार आलम,ताहिर परवेज़, इक़बाल अहमद घूमता आईना, ग़ुफरान क़दर , नदीम अज़ीज़, मिर्ज़ा सलीम बेग,शफी अहमद, सैयद मोहम्मद रेहान, मोहम्मद अहमद आदि के अतिरिक्त काफ़ी संख्या में नगर के बुद्धजीवी एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *