गोरखपुर : “चार दिवसीय उर्दू साहित्य सम्मेलन 08 सितंबर 2024 से”, सांझा संस्कृति की विरासत है उर्दू – महबूब सईद हारिस

गोरखपुर : साहित्य प्रेमी, महिला शिक्षा के पक्षधर एवं नगर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन, मोहम्मद हामिद अली की याद में चार दिवसीय उर्दू साहित्य सम्मेलन का आयोजन दिनांक 8 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में साजिद अली मेमोरियल कमेटी के सचिव महबूब सईद हारिस ने बताया कि उर्दू मुहब्बत और अमन की ज़ुबान है। उर्दू हिंदुस्तान की सांझा संस्कृति की विरासत है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उर्दू ज़ुबान की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि “चार दिवसीय उर्दू साहित्य सम्मेलन” का शुभारंभ दिनांक 08 सितम्बर 2424 (रविवार) को दिन में 11बजे, एम०एस०आई इण्टर कालेज, बख़्शीपुर, गोरखपुर के आडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ शायर माजिद अली “महशर”गोरखपुरी के काव्य संग्रह ( मजमुआ कलाम) का लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही कुछ साहित्यिक एवं सामाजिक विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा। 08 सितंबर 2024 को होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हकीम सैय्यद अहमद खान (पूर्व निदेशक तिब यूनानी, सफदर जंग अस्पताल, दिल्ली) होंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में जनाब अब्दुल राशिद (विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट) जनाब राजेश सिंह (सिक्रेट्री, मोतीलाल ट्रस्ट, लखनऊ), प्रोफेसर सी०ओ०सैमूएल (प्रधानाचार्य सेण्ट एड्रियूज़ कालेज, गोरखपुर) मोहतर्मा बी० बी०राना परमजीत कौर साहिबा, (संरक्षक: गुरुद्वारा श्री सन्त कबीर साहब, मगहर) जनाब मनोज कुमार सिंह (संपादक-गोरखपुर न्यूज़ लाईन, गोरखपुर) डा०अज़ीज़ अहमद (एम०डी०, अहमद नर्सिंग होम, गोरखपुर) डा० विजाहत करीम (एम०एम०, स्टार हॉस्पिटल, गोरखपुर) आदि उपस्थित होंगे । दिनांक 09,10 और 11 सितम्बर का कार्यक्रम अपरान्ह,02 बजे से, मोहम्मद हामिद अली हाल, आग़ोशे हमिदिया, घासीकटरा, गोरखपुर में आयोजित किया जायेगे। दिनांक 09 सितम्बर 2024 दिन, सोमवार को तालीम की अहमियत, विषय पर आयोजित, निबंध लेखन प्रतियोगिता(कक्षा 6 से 8) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार दिनांक 10 सितम्बर 2024 दिन,मंगलवार को उर्दू के फरोग के लिए मुमकिना एकदामात, विषय पर आयोजित, निबंध लेखन प्रतियोगिता(कक्षा 9 से 12) और इसी तरह दिनांक 11 सितम्बर 2024 दिन, बुधवार को, आज़ादी के बाद उर्दू अदब में गोरखपुर व एतराफ के गैर मुस्लिम उर्दू शोअरा व ओदबा , विषय पर आयोजित, निबंध लेखन प्रतियोगिता(कक्षा स्नातक) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। महबूब सईद हारिस ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम साजिद अली मेमोरियल कमेटी, गोरखपुर और मोहम्मद हामिद अली एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। नोट: 9,10 और 11 सितंबर , अंतिम तीन दिनों के कार्यक्रम , हामिद अली हाल, घासी कटरा पर संपन्न होंगे।

Previous article
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay in Touch

Related Articles