गोरखपुर : खानकाहे मिस्किनिया का सालाना उर्स 30 नवंबर से 02 दिसंबर 2023 को

उत्तर प्रदेश उर्दू खबरे गोरखपुर
गोरखपुर : गोरखपुर के मोहल्ला अंधयारी बाग़ स्थित खानक़ाह हज़रत मिस्कीन शाह (रहमतुल्लाह अलैह) के 84वें उर्स मुबारक को सकुशल संपन्न कराने के लिए खानक़ाह परिसर में एक विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में सर्व सम्मति से ये पारित हुआ कि खानक़ाह के पूर्व सज्जादा नशीन हज़रत अब्दुल मजीद सिद्दीक़ी के पोते मोहम्मद फर्रुख़ जमाल की निगरानी एवं खानकाह के वरिष्ठ ख़ादिम फिरोज़ अहमद नेहाली के नेतृत्व में तीन दिवसीय उर्स मुबारक के समस्त कार्यक्रम दिनांक 30 नवंबर , 01 दिसंबर एवं 02 दिसंबर 2023 को संपन्न कराए जायेंगे। साथ ही पूर्व के वर्षों की भांति, हज़रत मिस्कीन शाह के वंशज का साफा एवं हज़रत नेहाल अहमद शाह के तबर्रुकात, विशेष गद्दी पे रखा जायेगा।
इस अवसर पे ख़ानक़ाह हज़रत मिस्कीन शाह के अध्यक्ष फर्रुख जमाल ने बताया कि हज़रत के उर्स मुबारक में पूर्वांचल के नामी उलेमा का खिताब होगा । जबकि कलयर शरीफ और देवा शरीफ के क़व्वाल अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे । ख़ादिम फिरोज़ अहमद निहाली ने बताया कि अजमेर शरीफ, दिल्ली, रामपुर, कोलकाता,बिहार और झारखंड के अतिरिक्त पूर्वांचल के श्रद्धालु उर्स में शरीक होते हैं। वकील अहमद बड़े ने बताया कि हिंदु मुस्लिम के अलावा हर धर्म के लोग बाबा की दरगाह में आते हैं। वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन ने बताया कि खानक़ाह सभी के लिए है , यहां सभी एक बराबर हैं। इमाम चौक मुतवल्लियान कमेटी गोरखपुर के अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि हमें पूरी आशा है कि पूर्व की भांति प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। वरिष्ठ समाजसेवी सोहराब अहमद ने बताया कि खानकाहों से सदा प्रेम,सौहार्द एवं राष्ट्र प्रेम की शिक्षा प्राप्त होती है ।
बैठक में विशेष रूप से अनीस अहमद एडवोकेट,अनवार उल हक़ गुड्डू,अब्दुल खालिक, अनवारआलम,मोहम्मद दिलशाद नियाज़ी,कलीम उर रहमान,मोहम्मद वसीम,सैयद मेराजुद्दीन,मोहम्मद यूसुफ जमाल, शम्स तबरेज निगली,अबू नसर सिद्दीकी,सैय्यद मुसर्रत हुसैन,मोहम्मद सनतुल्लाह,सैयद मोहम्मद गुलज़ार, समीउल्लाह पप्पू,महफूज़ उल हक, इमरान वारसी, अरहम निहाली, मोहम्मद ज़ायेद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *