*ऑपरेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान के तहत नशा तस्करो पर चला थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार का जोरदार चाबुक,,याकूब एवम जुबेर गिरफ्तार*

उत्तर प्रदेश

 

*थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने 360 नशे की प्रतिबंधित गोलियों,बाईक एवम 250 ग्राम अवैध चरस के साथ दो को पकड़ा*

*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी की नशा तस्करो पर दो बड़ी कार्रवाई*

*सहारनपुर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान के तहत नशा तस्करो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने एक बार फिर नशा कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर नशा तस्करो को दो सौ पचास ग्राम अवैध चरस बाईक व नशे की 360 प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजब सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चैकिंग के दौरान बरौली रत्नाखेडी रोड से बाईक से चरस का कारोबार करने वाले जुबेर पुत्र आजाद निवासी ग्राम लंढौरा गुर्जर को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर सतीश कुमार के ही निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह ने भी एक चैकिंग के दौरान याकूब पुत्र अनवर निवासी रसूलपुर कोतवाली देहात को 360 प्रतिबंधित नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।दोनों नशा कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *