सज्जाद टाइम्स से राजेश कुमार की रिपोर्ट लखनऊ
लखनऊ । वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत प्रदेश में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राजधानी में 1800 पौधों का वृक्षारोपण किया गया! लक्ष्य पूर्ति सापेक्ष विभाग के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों और संस्थाओं एवं स्वैच्छिक संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया ! स्मेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय मोहान रोड ,स्पर्श राजकीय द्रष्टिबाधित बालक इण्टर कालेज मोहान रोड,स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इण्टर कालेज मोहान रोड ,राजकीय संकेत विद्यालय ,राजकीय प्रयास विद्यालय मोहान रोड,राजकीय ममता विद्यालय मोहान रोड,राजकीय कौशल विकास केन्द्र मोहन रोड,सम्बन्धित स्वैच्छिक संस्थाएं,सभी मे एक ही दिन 1800 पौधों को लगाकर समाज मे बेहतर मिसाल पेश की गई! इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंत राव आई.ए. एस. अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार आई.ए. एस .आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,जय नाथ यादव संयुक्त निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मधुरेन्द्र कुमार पर्वत उपनिदेशक मुख्यालय लखनऊ, मोनिका लाल उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग लखनऊ मण्डल ,रजनीश किरन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ के कर कमलों द्वारा बचपन डे केयर सेन्टर निशातगंज लखनऊ में वृक्षारोपित किया गया! इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह की उपस्थिति भी गरिमामयी रही ! बचपन डे केयर सेन्टर के समन्वयक व सहायक अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे,बी,सिंह को पौधा दे कर सम्मानित किया गया! विजय लक्ष्मी समन्वयक,राजेन्द्र पाल सहायक अध्यापक, रीता श्रीवास्तव,ममता सिंह,मंजली वर्मा,रेनू गुप्ता सहायक अध्यापिका,आशीष कुमार पाण्डेय अधिवक्ता ने भी नन्हे मुन्हे छात्र-छात्राओं के साथ पौधे लगाकर अपनी अहम भूमिका निभाई ।