जमाल मिर्ज़ा
सज्जाद टाइम्स न्यूज़
नागरिक सुरक्षा लखनऊ के सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा के नेतृत्व में आज इंदिरानगर में आग से सुरक्षा एवम बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
सिविल डिफेंस लखनऊ के वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा के अनुसार गर्मी के मई और जून महीने में तापमान अत्यधिक होने के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती है। बिजली से होने वाली शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर रिसाव, अन्य ज्वलनशील पदार्थ से लगने वाली आग के प्रति जन सामान्य में जागरूकता न होने के कारण दुर्घटनाओं के घटित होने की संभावना और भी बढ़ जाती है। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ने 15 जनपदों की 17 नागरिक सुरक्षा इकाई में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है। इस क्रम में उपनियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप के दिशा निर्देशन में नागरिक सुरक्षा कोर लखनऊ द्वारा भी इन दिनों नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आग से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा ने इंदिरानगर के मानस इनक्लेव स्थित स्नेहालय में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगो को आग से बचाव के बारे में बताते हुए कहा कि यदि हम छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे तो आग लगेगी ही नही, इसके लिए हमे जागरूक होना पड़ेगा। पुराने बिजली के तारों को बदल दे, ए.सी. के लिए जितने वाट की बिजली चाहिए उतने वाट का कनेक्शन अवश्य ले। सिलेंडर के पाइप में यदि दरार पड़ गई हो तो तुरंत बदलकर नया लगवा ले। शॉट सर्किट से लगी आग को बुझाने से पहले हमेशा मुख्य लाइन को बंद कर देना चाहिए, तब पानी से आग बुझानी चाहिए। शरीर में आग लगने पर भागने की बजाए जमीन पर लेटकर रोल करना चाहिए।
जागरूकता अभियान में पुलिस मित्र से जितेंद्र कुमार सिंह, ज्योति, सत्यम पाण्डेय, सुधा गुप्ता, श्रीमती हरमीत, विक्रांत, जीतबहादुर, यशप्रित विर्दी, अतुल कुमार, सचिन, आशीष कुमार, सौरभ अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित रहें।