सज्जाद टाइम्स न्यूज
गोवा में आयोजित तीन दिवसीय आपदा का ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। जिसमे लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर अधिकारी मनोज वर्मा और ऋषि कुमार ने भी प्रतिभाग किया।
उल्लेखनीय है कि 20 जून से 23 जून तक ओल्ड गोवा स्थित गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट के तत्वावधान में इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस) बेसिक एण्ड इंटरमीडिएट, ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे उत्तर प्रदेश से लखनऊ सिविल डिफेंस में कार्यरत वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा और ऋषि कुमार सहित गोवा के विभिन्न विभागों से आए 48 अधिकारियो ने प्रतिभाग किया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर शेखर चतुर्वेदी ने ट्रेनिंग के दरमियान इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम के पूरे सेटअप, और आज के समय में इसकी महत्ता पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही रिस्पॉन्स सिस्टम को अच्छे से समझने के लिए विभिन्न अभ्यास कराए, जिसके माध्यम से आपदा के दौरान सभी को अपने अपने रोल को समझने और क्रिया कलापों को करने का मौका प्रदान हुआ। एनआईडीएम के अरुण वर्मा ने भी ट्रेनिंग में डिजास्टर मैनेजमेंट साइकिल और आपदा के दौरान आने वाली अनेक परेशानियों का सामना करने के बारे में जानकारी दी गई।
तीन दिवसीय ट्रेनिंग में प्रतिभाग करने वाले सिविल डिफेंस लखनऊ के राष्ट्रपति पदक पाने वाले वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा और ऋषि कुमार ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से आपदा के दौरान विभिन्न विभागों में सामंजस्य बनाकर कार्य करने में बहुत सरलता होती है। क्योंकि सभी को पूर्व में ही अपनी जिम्मेदारियों की जानकारी होती है। एनआईडीएम के द्वारा पूरे देश में इस सिस्टम पर कार्य करने के लिए ट्रेनिंग के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। लखनऊ के दोनो अधिकारियों ने दिल्ली से ट्रेनिंग देने आए एनआईडीएम के एसोसिएट प्रोफेसर शेखर चतुर्वेदी को आईआरएस की विस्तृत और शानदार जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया साथ ही शानदार कोर्स को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए कोर्स डायरेक्टर मिस अर्लेट मस्करेन्हस की तारीफ की और बधाई दी।
इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम कोर्स में प्रमुख रूप से गौहर जिलानी, नाजिया बी, किरण मुनांकर, डॉ गीतांजलि सरदेसाई, डॉ मेलोरी फेराओ, समीक्षा चारी, रोहिनी यू नायक, शैलेश कामत, योगेश जे पालकर, आदि उपस्थित रहे।