ईद के अवसर पर शहर की विभिन्न मस्जिदों पर आयोजित नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सिविल डिफेंस लखनऊ के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया जिसकी वजह से ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
लखनऊ सिविल डिफेंस के वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक मनोज वर्मा ने बताया की उप नियंत्रक अनिता प्रताप के निर्देशानुसार व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा जी के नेतृत्व में लखनऊ सिविल डिफेंस के स्वयमसेवको ने ऐशबाग, टीले वाली मस्जिद, इमामबाड़ा मस्जिद, नादान महल मस्जिद सहित नगर की दर्जनों प्रमुख मस्जिद पर सक्रिय रहकर पुलिस प्रशासन भरपूर सहयोग किया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने वार्डेनो के कार्यों की प्रशंसा कर हौसला आफजाई की। जॉइंट पुलिस ऑफ कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने ऐशबाग ईदगाह पर चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा की उपस्थिति में सक्रिय वार्डनों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस की वजह से पुलिस का कार्य आधा रह जाता है। हर त्यौहार में सिविल डिफेंस के स्वरमसेवको का भरपूर सहयोग मिलता है।
विभिन्न मस्जिदों पर सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, सुमित मौर्य, ममता रानी, रेखा पाण्डेय, मुकेश कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सेठी, स्टाफ अफसर ऋतुराज रस्तोगी, डिवीज़नल वार्डन सुनील शुक्ला, संजय जौहर, एन के शुकुल, हरीश चंद्रा, स्टाफ अफसर राजेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, संदीप, पोस्ट वार्डन सुभाष, सुरेश, नदीम, नितिन, दिनेश, अजय, मीनू मिस्टर, संजीव, जितेंद्र, नीतू, रवि, नसीम, पुनीत, नीरज, बबलू कश्यप, सुनील सक्सेना, साहिल, सईद अख्तर, गुफरान, दिनेश माथुर, संतोष, रामगोपाल, जमाल मिर्जा, धीरेंद्र व्यास, आलोक, राजेश कुमार सिंह, राहुल, डॉ रामस्वरूप भारती सहित सैकड़ों वार्डन उपस्थित रहे।