*वोट हमारा अधिकार है…. मनोज वर्मा*
लखनऊ के गोमतीनगर स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्कूल विशाल खंड 4 में सिविल डिफेंस लखनऊ के प्रखंड गोमतीनगर द्वारा शासन के आदेशानुसार और उपनियंत्रक अनिता प्रताप व चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र के निर्देशन में व सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा की उपस्थिति में *मतदाता जागरूकता कार्यक्रम* के अंतर्गत एक वृहद *मतदाता जागरूकता रेली* निकाली गई। रैली स्कूल प्रांगण विशाल खंड-4, से होते हुए कैप्टन मनोज पांडे चौराहा से वापसी लिंक रोड विशाल खंड 5 से होते हुए स्कूल प्रांगण पर समाप्त हुई। इस बीच रैली में शामिल 250 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने पहले मतदान फिर जलपान, सहित कई नारो के द्वारा जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। रैली के दौरान विद्यालय के बच्चो ने कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगो का ध्यान आकृष्ट किया। रैली समापन पर स्कूल प्रांगण में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित लखनऊ के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर *मनोज वर्मा* ने उपस्थित छात्र छात्राओं को *मतदान की शपथ* दिलाई। शपथ के बाद उन्होंने मतदाता जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए अपील की कि 20 मई 2024 को मतदाता वोट जरूर दें, वोट देना आपका अधिकार ही नहीं दयित्व भी है। इससे हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा।
मतदाता जागरूकता रैली
आयोजक पूर्व वार्डन व सामाजिक कार्यकर्ता नफीस अहमद एवम विद्यालय के प्रबंधक सुरेश पाल व पूर्व स्टाफ अफसर वारिस अली खान, आशीष कुमार, शाजिया सिद्दीकी, सज्जन अली, अशोक कुमार गुप्ता, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, गंगा प्रसाद शर्मा, सद्दाम, मोहम्मद अलीम एवम
स्कूल के स्टाफ सीमा मिश्रा, शिखा श्रीवास्तव, अलका कनौजिया, आदि मतदाता जागरूकता रैली के दौरान उपस्थित रहे।