सज्जाद टाइम्स न्यूज़
लखनऊ सिविल डिफेंस के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत फ्लोरेंस नाइटिंगल इण्टर कॉलेज में राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा के द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।
विदित हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जिनमे नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। लखनऊ सिविल डिफेंस के कंट्रोलर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के आदेशानुसार सिविल डिफेंस के द्वारा भी युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी क्रम में प्रखंड हसनगंज के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर ऋषि कुमार और डिवीजनल वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में त्रिवेणीनगर स्थित फ्लोरेंस नाइटिंगल इण्टर कॉलेज में छात्र छात्राओं व अध्यापक अध्यापिकाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। बाद में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टाफ को मतदान शपथ दिलाई और सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कराने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मिश्रा, स्टाफ अफसर राकेश कुमार मिश्रा, पोस्ट वार्डन राकेश बाजपेई, डिप्टी पोस्ट वार्डन (आ.) मुनेंद्र पांडेय, अभय सिंह, शिखा बाजपेई, पंकज श्रीवास्तव, अवधेश निगम, बीना शुक्ला, दिनेश मिश्रा, नीतू सिंह, आदि उपस्थित रहे।