सज्जाद टाइम्स न्यूज़
लखनऊ के मशकगंज वार्ड में श्री झगड़ेश्वर महादेव मंदिर से तीज (हरतालिका) के पर्व पर निकाली गयी भव्य बारात*लखनऊ देश भर मे कजरी तीज का त्योहार पूरे हर्षोल्लास एव उत्साह के साथ मनाया गया, इस अवसर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया, जगहां जगहां मनोरंजक झाँकियाँ बनाई गई तथा विभिन्न हिस्सों मे बारातें निकाली गई।
इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजधानी लखनऊ के मशकगंज क्षेत्र स्थित झग्डेश्वर महादेव मंदिर को दुलहन की तरहां सजाया गया तथा सुन्दर झांकीयां बनाई गई।
कजरी तीज के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी झग्डेश्वर महादेव मंदिर से भव्य बारात निकाली गई जो मुर्गखाना, बागशेरजंग, खत्री टोला, हाता दुर्गा प्रसाद, से होकर वापस मंदिर तक आकर समाप्त हुई ।
उक्त बारात मे सैकडों विभिन्न प्रकार की सजी हुई मनोरंजक झाँकियाँ भी शामिल हुई जिन्होने मन मोह लिया ।
इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
मशकगंज स्थित झग्डेश्वर महादेव मंदिर से उक्त बारात पिछले 80-वर्षो से कजरी तीज के अवसर पर निकलती आई है जिसमे ना केवल क्षेत्रीय लोग अपितु दूर दूर से आए हुए भक्तजन सम्मिलित होते है ।