सज्जाद टाइम्स न्यूज़
लखनऊ.सीतापुर के रहने वाले 65 साल के बुज़ुर्ग मिथलेश कुमार सक्सेना जो चलने में असमर्थ हैँ आधा धड़ काम नहीं करता,डायलिसिस पेशेंट हैँ लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय शताब्दी फेज वन सेकंड फ्लोर पर चढ़ने में असमर्थ थे अस्पताल में भी व्हील चेयर उपलब्ध नहीं थी ऐसे में समाजिक संस्था युफोरियल यूथ सोसाइटी की लखनऊ ब्रांच और एंजेल्स
फॉर हांडिकेप्स ने उनको एक व्हीलचेयर डोनेट किया जिस्से उनको शताब्दी फेज वन सेकंड फ्लोर पर उतरने चढ़ने में मुश्किलों का सामना करना ना पड़े.व्हीलचेयर डोनेशन में श्री किशोरी लाल जायसवाल जिनका लक्ष्य है ज़रूरतमंदो को व्हीलचेयर निशुल्क देना, ,मोहम्मद सुब्हान,ज़ीशान अहमद, नीरज मिश्रा और एंगेल्स फॉर हांडिकेप्स के जावेद ज़ैदी आदी शामिल थे.इस खबर की सुचना प्रयागराज यूफोरियल युथ सोसाइटी के मीडिया इंचार्ज गुफरान खान ने दिया है.