कार्य की धीमी प्रगति पर प्रकट की सख्त नाराजगी

विविध

मो कलीम अन्सारी सहारनपुर

जिलाधिकारी ने शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर प्रकट की सख्त नाराजगी

जिलाधिकारी ने मानक के अनुरूप डेडलाइन में कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश अतिरिक्त श्रमिक लगाकर दो शिफ्टों में करें

सहारनपुर, 03 जुलाई,(सू.वि.)।जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्माणाधीन माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का औचक स्थलीय निरीक्षण किया एवं माननीय कुलपति के साथ आगामी शैक्षिक सत्र की तैयारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान प्रगति कम पाए जाने पर उन्होने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने संबंधित फर्म को निर्देश दिए कि अतिरिक्त श्रमिक लगाकर दो शिफ्टों में कार्य कर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण किया जाए। जिससे निर्धारित अवधि तक एकेडमिक ब्लॉक एवं एडमिनिस्टेªशन ब्लॉक को पूर्ण किया जा सके। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में प्रगति के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण शासन की उच्च प्राथमिकता है। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता युक्त कार्यों में विश्वविद्यालय निर्माण कार्य शामिल है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही साथ कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो0 हृदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, साईट इंजीनियर सहित पीडब्ल्यूडी एवं कार्यदायी संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *