*कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मार्च पास्ट में मिला प्रथम पुरस्कार*
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा , डॉ मुकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ विशेषज्ञ बालिका शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ रामप्रवेश के द्वारा केजीबीवी बालिकाओं को प्रथम बार 76 वे गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट में प्रतिभाग कराया गया। जनपद लखनऊ में कुल आठ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालित है, जिसमें से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ रामप्रवेश के मार्गदर्शन में विकासखंड मलिहाबाद, सरोजिनीनगर व चिनहट के जी बी वी , की 73 बालिकाओं ने प्रदेश की गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग किया । मार्च पास्ट में बालिकाओं की कदमताल ने सभी का मन मोह लिया था।आज लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित परिसमाप्ति समारोह में केजीबीवी को मार्च पास्ट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट टीम लीडर पायल पाल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ रामप्रवेश को ट्रॉफी प्रदान की गई। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह ने बताया ने कि मार्च पास्ट की सभी 73 बालिकाओं व खंड शिक्षा अधिकारी आर पी यादव व रामराज , जिला समन्वयक बालिका सविता शुक्ला , मार्च पास्ट ट्रेनर नीलम सिंह ,संजय पांडे, संतोष सिंह, प्रियंका गुप्ता, उषा यादव,सुमि श्रीवास्तव, वार्डन नीलिमा सिंह व वंदना अवस्थी को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।