लखनऊ

कृष्णा पब्लिक इण्टर कॉलेज में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया

 

संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ

 

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर झंडा फहराया

 

लखनऊ। सरोजनी नगर न्यू बेहसा स्थित कृष्णा पब्लिक इण्टर कालेज के प्राँगण में गणतंत्र दिवस मनाने का आयोजन किया गया।जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीत पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वही कार्यक्रम में आमंत्रण पर बतौर मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद द्वारा झंडा फहराया गया और उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने एक सुर मे सावधान होकर राष्ट्रीय गान गाया। इसके बाद मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह ने उपस्थित छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संस्था भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया की भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद एक गैर-सरकारी संगठन है जो पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन के लिए काम करता है। यह परिषद पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करने और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ लड़ने के लिए काम करती है।”भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के मुख्य उद्देश्य हैं:” 1. पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना।” 2. मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ लड़ना।” 3. पत्रकारिता के नैतिक मानकों को बनाए रखना।” 4. पत्रकारों के बीच सहयोग और एकता को बढ़ावा देना।” यह परिषद अपने कार्यों को पूरा करने के लिए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेती है, जिनमें शिकायतों की जाँच, पत्रकारिता नीति के उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करना, और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना शामिल है।” भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के कुछ प्रमुख कार्यक्रम हैं:” 1. पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए अभियान चलाना।” 2. मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ लड़ने के लिए कार्रवाई करना।” 3. पत्रकारिता के नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना।” 4. पत्रकारों के बीच सहयोग और एकता को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित करना।भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद एक महत्वपूर्ण संगठन है जो पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के अधिकारों की रक्षा और प्रोत्साहन के लिए काम करता है। कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एल एम यादव ने सबसे पहले आए हुए मुख्य अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह को पुष्प गुच्छ देकर माला पहनकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया व स्कूल प्रांगण में उपस्थित सभी स्टाफ और छात्र-छात्राओं को मंच से संबोधित करते हुए कहा देशवासी इस साल अपना 76 में गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र होने का जश्न पूरा देश मनाता है, देश भर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता यह एक राष्ट्रीय पर्व है जिसे 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है। यह दिन हर एक भरतीय के लिए गर्व का दिन होता है, क्योंकि यह दिन हमारे गणतंत्र होने की याद दिलाता है। इसी क्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने भी मन्च से संबोधन करते हुए कहा कि इस दिन को खास इसलिए माना जाता है, क्योंकि इसी दिन देश में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। इसी खास मौके का जश्न मनाने के मकसद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इसी प्रकार स्कूल शिक्षकों शिक्षिकाओ जिसमे हरिशंकर यादव ,केदारनाथ मालवीय पंकज यादव वीरेन्द्र कुमार यादव ,भारतीय आनन्द पल्लवी यादव ,प्राची वर्मा दीपाली कश्यप ,प्रीती , सुम्बल सिद्दीकी, मंजू त्रिपाठी, नेहा यादव ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बच्चो को तैयारियां कराने और राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है । वहीं स्थानीय पार्षद प्रमोद यादव की भी उपस्थित कार्यक्रम में गरिमामयी रही इसी प्रकार स्कूल की अन्य शाखाओं में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के अंत मे सभी ने एक साथ जलपान किया और आये हुए सभी छात्र छात्राओं को स्कूल स्टाफ के साथ मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *