लखनऊ

श्रीमती प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में खेले गये तीन रोमांचक मैच।

संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ

 

लखनऊ। राजधानी में चल रहे प्रतिमा सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में आज कुर्सी रोड स्थित करियर क्रिकेट स्टेडियम में तीन बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले मैच में करियर लायंस ने बाबा 11 टीम को 6 विकेट से हराया। करियर लायंस के गेंदबाज अजय द्विवेदी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। दूसरे मुकाबले में क्रिकेट बडीज ने क्रिकेट मैवरिक्स को 64 रनों से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। इस मैच में वैभव कुमार विश्वकर्मा ने 59 गेंदों में 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। तीसरे मैच में सीआईडी ने एसजीपीआई क्रिकेट क्लब को 37 रनों से हराया। इस मुकाबले में विनीत सिंह ने 33 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।टूर्नामेंट में प्रायोजकों ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष भूमिका निभाई और उन्हें प्रेरित किया। तीनों मैच में मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन पर क्रीड़ा भारती के अधिकारी रमन भदौरिया ने टूर्नामेंट के संयोजक चंदन सिंह को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और इसे खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला आयोजन बताया।इस टूर्नामेंट का भव्य समापन 2 फरवरी 2025 को जयपुरिया ग्राउंड पर होगा। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष सम्मान दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट ने खेल प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान किया है और इसे दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अविशा स्पोर्टिंग एवं डीडब्ल्यूएस की ओर से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *