लखनऊ में पहली बार श्रीमती प्रतिमा सिंह की स्मृति में मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के 4 मैच हुए संपन्न
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
लखनऊ। लखनऊ में पहली बार आयोजित श्रीमती प्रतिमा सिंह की स्मृति में मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट तहत 4 रोमांचक मैच खेले गए। इन मुकाबलों में कैरियर लायंस ने बीडब्ल्यूसीए को हराया, अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटन्स ने एसजीपीजीआई क्रिकेट क्लब को पराजित किया, एएमसीसी ने बाबा 11 को हराया और यूईईपीएल ने सुपरलेटिव वीआरटी को शिकस्त दी। हालांकि, आज के दिन घने कोहरे के कारण मैचों की शुरुआत में कुछ विलंब हुआ, लेकिन सभी मैच अपने निर्धारित समय पर समाप्त हुए। इस टूर्नामेंट को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्वम फाउंडेशन ने मैन ऑफ द मैच को एक पौधा प्रदान किया, ताकि हरे-भरे पर्यावरण की दिशा में योगदान किया जा सके। टूर्नामेंट के सहयोगी विश्वम फाउंडेशन और समग्र इंटरप्राइजेज के संस्थापक यू. पी. त्रिपाठी ने इस अवसर पर ‘पॉलीथीन मुक्त टूर्नामेंट के संकल्प को पुनः दोहराया, जिसे सभी टीमों ने उत्साहपूर्वक सराहा। वहीं मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विजेता – बृजेश यादव (कैरियर लायंस), शाहजेब खान (अनप्रेडिक्टेबल ट्राइटन्स), संजीव (एएमसीसी, बाबा 11 के खिलाफ),विजय मीना (यूईईपीएल) रहे।