राजधानी लखनऊ के काशी राम कालोनी मे देश क़ि प्रथम महिला सावित्री बाई फुले जिन्होंने देश मे पहला स्कूल खोलने का काम किया था उनका जन्मदिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
प्रदेश के दूर दूर जिलों से समाज अनेक जागरूक लोगने आकर अपने अपने विचार सुझाये .
यह गोष्ठी राष्ट्र माता सवित्री बाई फुले के जन्मदिन के अवसर पर काशी राम कालोनी फेस 2 मे आदरणीय सोम नाथ यादव जी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे सावित्री बाई फुले जी के समाज के प्रति किये गए निकान महान कार्यों पर चर्चा हुई
जय राष्ट्र माता सावित्री बाई फुले क़ि जय हो