सनातन एकता एवं चिंतन विषय पर हिंदी साहित्य भारती अवध प्रांत की बैठक आज तेलीबाग नारायणी पैलेस में संपन्न हुई
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
काफी बड़े-बड़े साहित्यकार कवि समाज सेबी व्यक्ति राजनीतिक व्यक्ति बुलाए गए काफी अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति मुझे भी विद्वानों के बीच में आमंत्रित किया गया था डॉक्टर सूर्य प्रकाश दीक्षित डॉक्टर रविंद्र शुक्ला सत्य प्रकाश मिश्रा इंजीनियर कवि वाजपेई जी प्रणाम अग्निहोत्री जी तमाम अच्छे साहित्यकार समाजसेवी राजनीतिक मौजूद थे सनातन धर्म की एकता के चिंतन पर सभी लोगों ने सगर्वित व्याख्यान दिया मैं भी इस विषय पर प्रकाश डाला सनातन धर्म अनाड़ी सनातन धर्म ब्रह्मांड की उत्पत्ति के पहले का अधिकतर यह विचार निकाल के आए कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा डॉक्टर सूर्य प्रकाश दीक्षित मुख्य वक्ता के रूप में थे बहुत बड़े विद्वान लखनऊ विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्ष मेरे गुरु रह चुके थे आज मैं उनसे मिलकर बड़ा प्रसन्न हुआ उनको प्रणाम किया आशीर्वाद लिया सभी को अभिवादन किया सभी का आशीर्वाद लिया फिर वहां से विदा हुआ पीके मिश्रा