लखनऊ के यस यस डी पब्लिक स्कूल मेत्रिवेणी वस्त्र बैंक मे गरीब बच्चे बूढ़े जवान सभी को ठंडी के कपड़े दान किया जाता रामा नंद गुरु जी
सीनियर रिपोटर राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स न्यूज़ लखनऊ
आज 27 दिसंबर 2024 से ठंड की शुरुआत हो गई है l अगर आपको कोई भी व्यक्ति महिला या बच्चा कपड़े के अभाव में , ठिठुरता हुआ मिलता है तो उसे नया कंबल प्राप्त करने के लिए मेरे यहां एसएसडी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा कृष्णा नगर लखनऊ में भेज सकते हैं l क्योंकि अस्वस्थ होने के कारण मैं विगत सालों की तरह वितरण नहीं कर पा रहा हूं l
लेकिन कोई ठंड से मरे यह गुजारा नहीं
इंसान से ज्यादा मुझे कुछ प्यारा नहीं
त्रिवेणी वस्त्र बैंक गर्म कपड़े और कंबल वितरण करने के लिए सदैव तत्पर l
रामानन्द सैनी लखनऊ