मानवता का संदेश देकर अमर हो गए यीशु रामानंद सैनी
संवाददाता राजेश कुमार सज्जाद टाइम्स लखनऊ
एस एस डी पब्लिक स्कूल अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ में आज क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर बड़े ही धूमधाम के साथ यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया l विद्यार्थियों ने सांता क्लास की ड्रेस पहन करके बच्चों को उपहार वितरित किए l इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत करके क्रिसमस डे मनाया l प्रबंधक रामानंद सैनी ने यीशु मसीह के बारे में बताया कि उन्होंने अपने जीवन में मानवता की रक्षा के लिए अपने जीवन के अमूल्य समय को समर्पित किया और उसके बाद उसकी रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति भी दे दी l जो मानवता के कल्याण के लिए कार्य करते हैं उनके जीवन में ऐसी बाधाएं आती हैं लेकिन महापुरुष ऐसी बाधाओ से विचलित नहीं होते l अंत में वही भगवान के रूप में पूजा जाते हैं l प्रभु यीशु मसीह सभी से प्रेम करने और सभी के मानवाधिकारों के रक्षा करने का संदेश देते हुए अमर हो गए l आज वह हमारे बीच भले न हो लेकिन पूरी दुनिया में उनका नाम जानती है और 25 दिसंबर को दुनिया के सभी देशों में बड़े धूमधाम के साथ यह पर्व मनाया जाता है l उसी क्रम में आज अलीनगर सुनहरा स्थित एस एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने इस त्यौहार को मनाया l शिक्षकों ने प्रभु यीशु के बारे में विस्तार से चर्चा करते उन्हें जानकारी प्रदान की l जिसमें मधु अवस्थी,शिवानी वर्मा ,जानवी सिंह, कैलाश शर्मा, प्रीति राय, सर्वेश कुमार,मीना रावत, जितेंद्र कुमार और स्नेह लता यादव मुख्य थी l यीशु मसीह का रूप रखा था कक्षा 5 के छात्र ओम प्रकाश सिंह ने l अंत में ओमप्रकाश सिंह ने सभी बच्चों को मिस्ठान वितरण किया l विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रशांत सैनी ने क्रिसमस डे के उपलक्ष में कल छुट्टी की घोषणा की l